संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। जिले में सबसे चर्चित मामलों में से एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी पॉक्सो एक्ट और धमकाने के मामले में गुरमा जेल में सजा काट रहे दोषी दुद्धी विधानसभा से भाजपा विधायक को गुरमा जिला जेल से शिफ्ट करके वाराणसी सेंट्रल जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जेल मैनुअल के तहत जिला जेल से सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है। शिफ्ट होने के बाद भाजपा विधायक का नया ठिकाना अब से सेंट्रल जेल वाराणसी होगा। अब भाजपा विधायक रामदुलार गौंड वाराणसी सेंट्रल जेल में आगे की सजा काटेंगे। जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि लंबी अवधि के सजा पाने वालों को जेल मैनुअल के अनुसार सेंट्रल जेल में शिफ्ट कराया जाता है। बताते चले कि 12 दिसंबर को एमपी-एमएलए कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में भाजपा विधायक को दोषी पाया था और 15 दिसंबर को कोर्ट ने भाजपा विधायक रामदुलार को सजा सुनाई थी। जिसमे 25 वर्ष की कैद व 10 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया था। कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पीड़िता व पीड़िता के परिजनों ने सजा की बाबत संतुष्टि जाहिर की थी।