विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में अघोर परिषद ट्रस्ट सर्वेश्वरी समूह वाराणसी की ओर से जिले की स्थानीय शाखा अन्धऊ में बाबा कीनाराम व बाबा सम्भव राम के अनुयायियों की ओर से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह रहे। उन्होेंने गरीबों के लिये आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के आयोजक भारत ट्रान्सपोर्ट के मालिक व समाजसेवी संजय सिंह को बधाई दी और इस सराहनीय कार्य के लिये धन्यवाद भी दिया। मालूम हो कि इस कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण भी किया गया। विधायक ने कहा कि जिले में पैसे वालो की कोई कमी नही है न ही महल वाले लोगों की तादाद में कमी आयी है, लेकिन बड़ी सोच रखना सबके बूते में नही है। लगातार दस सालों से जिले के गरीबों, बीमारोें व कुष्ठ रोगियों को खाना खिलाने के साथ जाड़े के दिन में उन्हें कम्बल देकर संजय सिंह ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस दौरान विजयगढ़ के राजा विक्रमशाह भी मौजूद रहे। विधायक ओमप्रकाश सिंह ने भी 350 गरीबों को सर्वेश्वरी समूह का कम्बल वितरित किया। इस कार्यक्रम में जनपद के तमाम बुद्धिजीवी व शिक्षक, अधिवक्ता, अफसर, समाजसेवी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक ओमप्रकाश सिंह और राजेश राय पप्पू ने बाबा कीनाराम के साथ अघोरेश्वर भगवान श्रीराम व सम्भव राम बाबा के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्जवलन से किया। कार्यक्रम में दूर दूर से आये सैकड़ो गरीबों, असहायों, महिलाओं, मरीजों को कम्बल देने के बाद प्रसाद व भोजन भी ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के आयोजक संजय सिंह ने सभी आगंतुक को विस्वास दिलाया कि गरीब और बीमार लोगों को हर संभव मदद करता रहूंगा।