विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के कई गांवों में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में करंडा के कुसुम्हीं कलां गांव स्थित अमृत सरोवर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि विनीत शर्मा ने शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों की प्रमुख समस्याओं का विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर निवारण किया गया। इस दौरान सभी विभागों के लोग मौजूद रहे। आयुष्मान कार्ड के बारे में भी लाभार्थियों को बताया गया। इसके बाद लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में नहीं आए लेखपाल के बाबत अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान मोदी की गारंटी नाम के चलचित्र को भी दिखाया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत भाष्कर दूबे, संतोष पांडेय, खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव, प्रधान उमा देवी, रामकिशुन बिंद, सचिव संजय कुमार, मनोज यादव, बीएमएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी आदि रहे।”