संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 155/ 2023 धारा धारा 34,147, 148,307,504,506 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट व 4/24 आमर्स एक्ट व 3 (1) द.3 (1) ध.3 (2)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अरविन्द गुप्ता उर्फ शेरा पुत्र स्व० लालचन्द्र गुप्ता नि० मोती चन्द्र चौराहा बिल्ली थाना ओबरा सोनभद्र 2. प्रियान्सु मिश्रा पुत्र श्री प्रेमशंकर मिश्रा नि० SSS मकान के पीछे गजराज नगर थाना ओबरा सोनभद्र स्थाई पता डाला रोड सिचाई कालोनी के सामने थाना ओबरा सोनभद्र 3. आदित्य पाण्डेय पुत्र प्रदीप पाण्डेय नि० सेक्टर 08 मकान नम्बर 8 II-T-122 पानी टंकी के पास थाना ओबरा सोनभद्र 4. रवीन्द्र पुत्र राजकुमार नि० बिल्ली बंधा के पास बिल्ली थाना ओबरा सोनभद्र 5. अंशित पाठक पुत्र मणिशंकर पाठक सेक्टर 03 कमरा नम्बर 3-D/105 ओबरा कालोनी थाना ओबरा सोनभद्र 6. आर्यन बाल्मीकि पुत्र सुभाष बाल्मीकि नि० सेक्टर 03 कमरा नम्बर 3HCL 19/20 ओबरा कालोनी थाना ओबरा सोनभद्र स्थाई पता ग्राम बिल्ली अनूप मेडिकल के सामने गजराजनगर थाना ओबरा सोनभद्र 7. रक्षित यादव पुत्र पप्पू उर्फ दिनेश यादव नि० साई मेडिकल के बगल नियर आर्य समाज थाना ओबरा सोनभद्र स्थाई पता ग्राम शिवबखरी पोस्ट हरिहरपुर थाना महुली जनपद सन्त कबीरनगर (बस्ती) 8. गोलू पुत्र दीनानाथ निवासी रामदास होटल के बगल में नि0 सेक्टर 03 थाना ओबरा सोनभद्र मूल निवासी ग्राम परखा पडरी कला थाना घोरावल जिला सोनभद्र जो अभी तक फरार चल रहे है, जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा धारा 82 सीआरपीसी विभिन्न तिथियों को निर्गत किया गया था। जिनकी गिरफ्तारी हेतु कई बार प्रयास किया गया था, किन्तु अभियुक्तगण मा0 न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर अपनी सम्पत्ति को हटा बढ़ा रहे थे। मा० न्यायालय द्वारा निर्गत धारा 82 जा०फौ० की प्रति अभियुक्तगण उपरोक्त के घर व दृश्यमान सहन दरवाजे पर समक्ष गवाहान नियमानुसार चस्पा कर लाउड हैलर से मुनादी करायी गयी।