संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में महिला सम्बन्धी अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-25.12.2023 को थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0-53/2023 धारा-363, 366 376, 323, 313 भादवि व ¾(2) पॉक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मंजीत धांगर पुत्र विनोद धांगर निवासी ग्राम टोला दरमा, करौदिया, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर सोढ़ा तिराहा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.मंजीत धांगर पुत्र विनोद धांगर निवासी ग्राम टोला दरमा, करौदिया, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1.प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 गोविन्द सिंह यादव, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 तबरेज खॉ, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ।