संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
महामना और अटल जी की धूमधाम से मनाई गई जयंती
दोनो महान विभूतियों के पद चिन्हों पर चलने का लिया गया संकल्प।
सोनभद्र। बी एच यू पुरातन छात्र समिति एवम सोन साहित्य संगम के संयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न महामना पंडित मदनमोहन मालवीय एवम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर संस्था के नगर स्थित कार्यालय बढ़ौली में विचार गोष्ठी एवम काब्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता फोरेस होमियोपैथिक कालेज के संस्थापक बी एच यू के पुरातन छात्र डा जे एन तिवारी ने किया। मंच पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त उपकुलसचिव डा मार्कण्डेय राम पाठक जी उपस्थित थे। इसके अलावा मंचासीन विशिष्ठ अतिथियों में असुविधा के संपादक कथाकार रामनाथ शिवेद्र, सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र एवम बी एच यू के पुरातन छात्र शिक्षक आदित्यनाथ पाठक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने किया और कार्यक्रम का संयोजन बी एच यू के पुरातन छात्र हिमांशु मिश्र ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवम दीप प्रज्ज्वलित करके के किया गया। इसके बाद महामना मदनमोहन मालवीय एवम अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित अतिथियों द्वारा अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित कवियों में गीतकार ईश्वर बिरागी, प्रदुम्न तिवारी,दिवाकर दिवेदी मेघ विजयगढ़ी,अजय चौबे कक्का, अशोक तिवारी,धर्मेश चौहान, सुधाकर स्वदेश प्रेम,मदन चौबे, प्रभात सिंह चंदेल, कौशल्या चौहान, प्रभात सिंह चंदेल,दिलीप सिंह दीपक आदि ने एक से बढ़कर एक काब्य पाठ प्रस्तुत किया। बी एच यू पुरातन छात्र के रूप में जलज मालवीय,आशा शुक्ला, सूर्य प्रकाश सिंह,ओम प्रकाश दुबे, पत्रकार अरविंद तिवारी,प्रमोद दुबे, एन एस यू आई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र नारायण,दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमापति पांडेय, अधिवक्ता राजेश देव पांडेय, इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र,रामेश मिश्र,निलेश मिश्र आदि ने अपना सार गर्भित संबोधन दिया। कार्यकम के मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सभी को दोनो महान विभूतियों के नैतिक और सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए इनके राष्ट्रीयता से ओत प्रोत जीवन का अनुसरण करना चाहिए। कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे डा जे एन तिवारी ने कहा कि आज समाज को महामना मदनमोहन मालवीय जी और अटल जी के जीवन चरित्र का अनुकरण करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए । कार्यक्रम के संयोजक हिमांशु मिश्र ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की सार्थकता तभी पूर्ण होगी जब हम सभी महामना मदनमोहन मालवीय जी की पद चिन्हों पर चलने का संकल्प ले। कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों को हिमांशु मिश्र द्वारा बी एच यू पुरातन छात्र समिति की ओर से पुष्प एवम अंगवास्त्रम देकर सम्मानित किया गया।