संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब, सोनभद्र उ0 प्र0 द्वारा जपपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राबर्ट्सगंज सोनभद्र में दिनांक 25 दिसम्बर, 2023 को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में आयोजित की गयी। जिसमें विभिन्न विभागों के नव प्रवर्तन नवाचारी कार्यक्रम की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चैबे ने फीता काटकर किया। आयुष एवं यूनानी चिकित्सा, उद्यान विभाग, पशु विभाग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास, रेशम पालन, हथकरघा कौशल विकास मिशन आदि विभागों के द्वारा प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया उक्त प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार की नगद धनराशि रू0 8000 श्री राकेश कुमार सिंह वज्र एलईडी एवं बंबू लाइट्स स्टार्टअप्स को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार धनराशि रू0 5000 जय कुमार एंड टीम गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज सोनभद्र स्प्रे मशीन को एवं तृतीय पुरस्कार धनराशि रू0 3000 अर्चना जायसवाल शिक्षा साथी स्टार्टअप को चतुर्थ सांत्वना पुरस्कार डॉ आनंद होम्योपैथिक मेडिसिन को धनराशि 2000, पांचवा पुरस्कार चंद्रशेखर ऑन ग्रिड ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम को धनराशि 2000, छठा पुरस्कार स्मार्ट किसान बाबूलाल मौर्य वर्मी कंपोस्टिंग एवं सब्जी की अन्य प्रजातियों के लिए धनराशि रू0 2000, सातवंा सांत्वना पुरस्कार सूबेदार रेशम प्रोडक्शन को धनराशि रू0 2000 एवं आठवां सांत्वना पुरस्कार श्रीमती संजू कुशवाहा को बकरी के दूध के बने हुए साबुन एवं बंबू प्रोडक्ट्स को धनराशि 2000 की नकद धनराशि दी गई। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर राजेन्द्र प्रसाद यादव जिला विद्यालय निरीक्षक, रामधारी गौतम उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, अरविन्द सिंह चैहान जिला समन्वयक, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, डी0पी0 सिंह प्रधानाचार्य, श्रीमती कालिन्दी यादव प्रधानाध्यापिका, श्रीमती प्रीति, मिथिलेश गोस्वामी, महन्थ लाल, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
78 साल से एक ही लय… मिर्जापुर से आई ‘गुड़िया’ की अम्मा जहां कहीं भी हों, त्रिवेणी रोड़ पर भूले भटके शिविर में आ जाएं
हाइलाइट्समहाकुंभ,अर्द्धकुंभ और माघ मेले की पहचान बन चुकी है ये आवाजअब तक 15 लाख बिछड़ों को मिलवाने का दावात्रिवेणी मार्ग...