संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
* 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होगा मतदान।
* मतदान करने सिओपी कार्डधारक वकील कोर्ट पोशाक में आएं: शशि कुमार मिश्र।
* अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा।
* 22 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की होगी घोषणा।
सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के निर्वाचन सत्र 2023~24 के लिए सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। सिर्फ 908 वकील मतदाता 21 दिसंबर को मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट ने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 15 वकीलों को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। सिर्फ चार पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके लिए 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतदान शुरू होगा और 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी और विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुल 923 वकील मतदाता हैं, जिनमें से 15 वकीलों ने 18 दिसंबर को टेंडर के जरिए मतदान किया है। अब सिर्फ 908 वकील मतदाता ही मतदान कर सकेंगे। वकील मतदाताओं को कोर्ट पोशाक में सिओपी कार्ड के साथ ही मतदान करने दिया जाएगा। अबकी बार चार पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन्हीं पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 6 प्रत्याशी विनय कुमार सिंह,धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, पूनम सिंह, ओम प्रकाश राय, रमेश देव पांडेय व अरुण कुमार मिश्रा शामिल हैं । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी शारदा प्रसाद मौर्या एवं लालता प्रसाद पाण्डेय, महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी अरुण कुमार सिंघल, राजीव कुमार सिंह गौतम व अखिलेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों अनिल कुमार पाण्डेय , उमेश कुमार शुक्ल व राजकुमार सिंह शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतदान शुरू कराया जाएगा। वकील मतदाता एसबीए भवन के भूतल हाल में बने दक्षिणी दरवाजे में बने प्रवेश द्वार से मतदान करने के लिए प्रवेश करेंगे, जबकि उत्तरी दरवाजे से मतदान के बाद निकास द्वार से बाहर निकल सकेंगे। वहीं 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी, उसके बाद विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।