संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजस्व विभाग ने गरीब व असहाय लोगों की मदद शुरू कर दी है। बुधवार को टोला अबाड़ी मे पच्चीस गरीब असहाय लोगों को कंबल बांटे गए। विकास खंड चोपन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला अबाड़ी मे एसडीएम ओबरा के दिशा निर्देश मे लेखपाल राजकुमार के नेतृत्व में गांव के पच्चीस गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लेखपाल राजकुमार मिश्रा ने कहा कि तेज ठंड के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में गरीबों की मदद बहुत ही पुण्य कार्य है। समाज के और लोगों को भी असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। वही कड़ाके की पड़ रही ठण्ड में कंबल पाकर गरीब असहाय ग्रामीण खुश हो गए।