संवाददाता – विशाल गुप्ता।
सोनभद्र। विचार परिवार की कल दिनांक 18 दिसम्बर दिन सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक दुद्धी पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ जिसमे मुख्य रूप से विहिप धर्म प्रसार के प्रांत प्रमुख आदरणीय नरसिंह त्रिपाठी जी भाई साहब एंव प्रांत उपाध्यक्ष जनार्दन जी के उपस्थिति में जिला टोली का निर्माण किया जिसमे खण्ड एंव न्याय पंचायत तक की बैठक कर समिति बनाने के लिए उचित निर्देश दिया गया। इस बैठक में श्रीराम मंदीर अयोध्या आमंत्रण अक्षत वितरण समिति दुद्धी जिला का अभियान प्रमुख बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता को बनाया गया एंव सह अभियान प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह उत्कर्ष धर द्विवेदी व विहिप जिला मंत्री वीरेंद्र सोनी को नियुक्त किया गया। इस मौके जिला अभियान प्रमुख संदीप गुप्ता ने आग्रह पूर्वक कहा की विश्व हिंदू परिषद एंव विचार परिवार से राम भक्त पूजित अक्षत के साथ आप के घर आमंत्रण पत्र लेकर आएंगे 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच में, यह पीढ़ी सौभाग्य से सौभाग्यशाली है, हम सबके पुरखों ने त्याग, बलिदान देकर 500 वर्षों के संघर्षो के बाद, यह पावन मंगल घड़ी आई 22 जनवरी 2024 को अपने अपने घरों में 11 दिया जला कर दीपोत्सव मनाएंगे गाँव, मुहल्ले, बाजार, शहर के सभी मंदिरों को सजाएंगे , मंदिर जिस देवी देवता का होगा उसकी आरती पूजापाठ और 108 बार, श्री राम जय राम जय जय राम का विजय महामंत्र का जाप करें।
जिसमे दुद्धी जिले के सभी खण्डों के संयोजक व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।