संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
* अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष पद पर है मुकाबला।
* 21 दिसंबर को होगा मतदान।
* 22 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के निर्वाचन सत्र 2023~24 के लिए सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट ने 15 अधिवक्ताओं को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। सिर्फ चार पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर मुकाबला है। जिसके लिए 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा और 22 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 15 अधिवक्ताओं को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिसमें आस मोहम्मद, रणाछोर प्रसाद पांडेय, पीके जायसवाल, विनोद कुमार शुक्ल, रविंद्र नाथ पाठक, राजेश कुमार सिंह, आनंद ओझा, कुशाकांत, अनिरुद्ध सोनी, अनूप कुमार पांडेय, संदीप कुमार पांडेय, आशीष कुमार पाठक, कृष्ण कुमार तिवारी, दिलीप कुमार सिंह तथा धीरज पांडेय एडवोकेट शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन्हीं पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 6 प्रत्याशी विनय कुमार सिंह,धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, पूनम सिंह, ओम प्रकाश राय, रमेश देव पांडेय व अरुण कुमार मिश्रा शामिल हैं । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी शारदा प्रसाद मौर्या एवं लालता प्रसाद पाण्डेय, महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी अरुण कुमार सिंघल, राजीव कुमार सिंह गौतम व अखिलेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों अनिल कुमार पाण्डेय , उमेश कुमार शुक्ल व राजकुमार सिंह शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 21 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा, वहीं 22 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।