संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़ मीरजापुर। चुनार क्षेत्र के राजदीप महाविद्यालय कैलहट में 26 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजनों में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के द्वारा आयोजित प्रतिभागिताओं व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा संपन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राम सकल ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के दौर में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हथियार है तथा शिक्षा रूपी धन का होना बहुत बड़ी उपलब्धि कहलाती है।
आज शिक्षा के क्षेत्र में तथा हर क्षेत्र में लड़कियां आगे हैं इस चुनार क्षेत्र में जब लड़कियों को पढ़ने के लिए समस्या होती थी तो राजदीप महाविद्यालय सबसे पहले सहायक हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर राजबहादुर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।आए हुए अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ गायत्री देवी ने किया। वही महाविद्यालय के मालती नंदन डॉ आंबेडकर विशेषांक शीर्षक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। संस्थापना दिवस में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र- छात्राओं ने प्रस्तुत किये उक्त अवसर पर नम्रता सिंह प्रधानाचार्य राम प्रसाद सिंह बालिका इंटर कॉलेज शेरपुर, डॉ धर्मराज सिंह प्रधानाचार्य सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोना, शांति वैश्य प्रधानाचार्या जनता जनार्दन इंटर कॉलेज भुरकुंडा, भरत सिंह प्रबंधक कमला नेहरू कन्या इंटर कॉलेज शिव शंकरी धाम, डॉ प्रेम शंकर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य माधव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरुषोत्तमपुर ,हरिशंकर सिंह बीके बीनू दीदी, मंजू देवी सिंह सहित तमाम गणमान्य नागरिक, अभिभावक, महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।