संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़ मीरजापुर। राजगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पशुओं में बीमारी फैल रही है इसी को देखते हुए राजगढ़ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुसद्दीर अली ने आज अभियान के तहत खुरपका मुंहपका टिका पशुओं में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह टीका लग जाने से पशुओं में शरन की स्थिति नहीं पैदा होगी और पशु स्वस्थ रहेंगे इसके अलावा पशुओं को बीमारियों से बचाव के लिए किसानों को जागरुक भी किया जा रहा है। समय रहते यह टीका लग जाने से पशु भी सुरक्षित रहते हैं इन्होंने कहा कि आज से यह अभियान लगातार 83 ग्राम पंचायत में चलेगा जिससे पशुओं में होने वाली बीमारियों से उन्हें बचाया जा सकेगा। आज धनसीरिया ग्राम सभा के नौडिहवा में इसकी शुरुआत की गई है अब तक 20 टीका पशुओं को लगाया जा चुका है।