संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
पर्यटन की दृष्टि से जनपद के विकसित करने हेतु हर सम्भव किया जायेगा प्रयास- पर्यटन मंत्री।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व मंत्री खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु जी ने जनपद को पर्यटन के दृष्टि से बढ़ावा देने हेतु पर्यटन स्थल, इंको प्वाइंट, मऊकला ग्राम, धंधरौल डैम, सलखन फासिल्स पार्क का किये निरीक्षण।
धंधरौल डैम पर वाटर स्पोर्ट क्रियाविधि के अन्तर्गत बड़ी परियोजना का प्रस्ताव बनाकर किया जाये प्रस्तुत- पर्यटन मंत्री।
सोनभद्र। प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व मंत्री खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्रा दयालु जी, मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़, विधायक सदर भूपेश चैबे, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने जनपद को पर्यटन के दृष्टि से बढ़ावा देने हेतु पर्यटन स्थल राबर्ट्सगंज के मऊकला ग्राम का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि मऊकला ग्राम में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देने, वेलनेस रिशाॅर्ट, आयुष वन की स्थापना की जाये, जिससे कि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों और पर्यटकों का अधिक संख्या में आवागमन हो, उन्होंने कहा कि इसके लिए आयुष विभाग, वन विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना को तैयार करें, इस दौरान उन्होंने कहा विजयगढ़ किला तक रोपवे बनाने का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाये, इसके पश्चात मंत्री जी ने धंधरौल डैम का निरीक्षण किये, धंधरौल डैम के निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने कहा कि यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, इसके दृष्टिगत वाटर स्पोर्ट क्रिया विधि के अन्तर्गत बड़ी परियोजना का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी स्तर से शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाये, जिसमें रेश्क्यु बोट, वाटर बोट, सीढ़ी निर्माण सहित सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हों, इसका प्रस्ताव योग्य तकनीकी विशेषज्ञ के माध्यम से तैयार कराया जाये, इस दौरान मंत्री जी ने इंको प्वाइंट का भी निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंत्री जी को इंको प्वाइंट पर कराये जा रहे निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी, इंको प्वाइंट पर कराये जा रहे कार्यों पर मंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इंको प्वाइंट के कार्य में बजट सम्बन्धी कोई समस्या हो, तो उसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाये, शासन से धनराशि उपलब्ध करा दी जायेगी, इसके बाद मंत्री जी ने सलखन फासिल्स पार्क का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने कहा कि फासिल्स पार्क में आने वाले मार्ग पर नक्कासीदार गेट का निर्माण कराया जाये, जिस पर फासिल्स पार्क से जुड़े इतिहास की जानकारी हो, जिससे कि और अधिक संख्या में पर्यटक फासिल्स पार्क को देखने के लिए आ सके, इसके लिए फासिल्स पार्क में पर्यटकों के लिए और बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाये। इस मौके पर निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा, डी0एफ0 ओ0 कैमूर अरविन्द कुमार, पर्यटन अधिकारी बृजेश कुमार, जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण सहित अन्य संबधितगण उपस्थित रहें।