संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सलखन सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित शनिवार सुबह 8:30 बजे के लगभग करगरा मोड़ के समीप एक बाईक सवार व्यक्ति रोडवेज बस की चपेट में आने से गम्भीर रुप से घायल हो गया वही एक दुसरा व्यक्ति सुरक्षित बच गया मौके पर पहुंचे गुरमा पुलिस चौकी इंचार्ज अपने दल-बल के साथ गम्भीर रुप से घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों के सहयोग से जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार परशुराम 60 वर्ष पुत्र शिवपत निवासी गुरदह अपने साथी के साथ गुरदह से चोपन काम करने जा रहा था। इसी दौरान मारकुंडी मुख्य राज मार्ग करगरा मोड़ सड़क पार करते समय रावर्टसगंज से चोपन की ओर जा रही रोडवेज बस के चपेट में आ गए जिसमें परशुराम को गम्भीर रुप से चोट लगने पर अचेत हो गया वहीं दुसरा व्यक्ति सुरक्षित बच गया। मौके पर गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी अपने दल-बल के साथ घायल गम्भीर रुप व्यक्ति को स्थानीय लोगों के सहयोग जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं खड़ी रोडवेज बस को चोपन थाना भेज दिया गया।