संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। थाना पिपरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-48/2023 धारा-3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 में वांछित अभियुक्त मिथुन मुण्डा पुत्र उचित राम मुण्डा निवासी 31 बाधपारा कोसगा थाना लखनपुर जनपद अम्बिकापुर (सरगुजा) छत्तिसगढ़ के विरुद्ध अभियोग उपरोक्त में मा0 न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू/ 82 सीआरपीसी के उपरान्त भी अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अभियुक्त पर 15,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 16.12.2023 को प्रात: थाना अनपरा पुलिस द्वारा वांछित/फरार रुपये 15,000/- का इनामिया अभियुक्त मिथुन मुण्डा उपरोक्त को काशी मोड़ तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर विधिक की प्रचलित है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मिथुन मुण्डा पुत्र उचित राम मुण्डा निवासी 31 बाधपारा कोसगा थाना लखनपुर जनपद अम्बिकापुर (सरगुजा) छत्तिसगढ़।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-48/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
2.मु0अ0सं0-48/23 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
3.मु0अ0सं0-238/2021 धारा 34(2) छत्तिसगढ़ आब अधि0 थाना जयनगर जिला सूरजपुर छत्तिसगढ़ ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेनूसागर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 अभिषेक चौबे, थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 कुंज बिहारी सिंह, थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।
5. हे0का0 श्रवण कुमार प्रजापति, थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
6. का0 विकास राज पाण्डेय, थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।
7. का0 शिवम कुमार मिश्रा, थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।