विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के बीएस एफ में तैनात जवान का छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को दोपहर बीएसएफ द्वारा गस्त के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए माइंस के विस्फोट में भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव निवासी बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अखिलेश राय शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ से बीएसएफ अधिकारियों द्वारा परिजनों को शहीद होने की सूचना मिलते ही पुरे गांव में मातम छा गया। गांव एवं क्षेत्रीय लोग शहीद अखिलेश राय के पैतृक घर पहुंचे तथा उनके परिजनों को ढांढ़स बंधाया। अखिलेश राय गांव के युवा वर्ग को जागरूक करने वाले मिल सार थे। उन्होंने ने गांव बच्चों को हमेशा घर आने पर स्वयं दौड़ करते हुए उनके प्रतिभा को जागरूक किया करते थे।
के