विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ यूपी का एक दिवसीय शैक्षिक-संगोष्ठी का आयोजन कार्यक्रम में जुटे जनपद के सैकड़ों शिक्षक, की गई निपुण भारत अभियान के सफल संचालन की अपील करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश का एक दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं निर्वाचन कार्यक्रम आज जनपद के एक मैरिज हॉल में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह शामिल हुए। इस दौरान शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा चल रही नीतियों के साथ ही निपुण भारत योजना को सकुशल संचालित करने को लेकर वार्ता किया गया।
प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने कहा कि 12 जनवरी से 20तक राष्ट्रीय शैक्षिक संघ का कर्तव्य बोध का कार्यक्रम है।12जनवरी को विवेकानंद जी की जयंती और सुभाषचंद्र बोस जयंती दिवस मध्य संगठन मनायेंगे। जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई योजना को शत् प्रतिशत संचालित करने की अपील भी की।