संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।
मधुबन ग्राम सभा के करचाटोला निवासी नरेश अगरिया पुत्र शिवनारायण उम्र लगभग 30 वर्ष की अज्ञात अवस्था मे रात्रि में महुआ के पेड़ के नीचे हो गयी,मृत अवस्था शव को बुधन गोंड़ नाम का व्यक्ति ने देखा तो तुरंत उसके परिजनों को बताया,तथा परिजनों ने अपने ग्राम प्रधान बर्फिलाल जी को बताया,प्रधान ने नजदीकी थाना को फोन के माध्यम से सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर दुद्धी थाना से पहुँचे इंस्पेक्टर श्री नागेश सिंह,एस.आई. श्यामलाल यादव कांस्टेबल आनंद कुमार यादव व उमेश कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मर्चरी दुद्धी भेज दिया।गांव के लोंगो ने बताया कि शराब का सेवन ज्यादा करता था,फिलहाल किस कारण से मृत्यु हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।मौके पर नंदू गौतम पूर्व बीडीसी,अवधबिहारी यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।