संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाले जेसीबी से सड़क के किनारे मौजूद घर में दरार आ गई है। गांव निवासी अमित कुमार सिंह ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर सड़क निर्माण कार्य रोके जाने का मांग किया है। दिए गए तहरीर में अमित कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी से घर से सटाकर जेसीबी चलाया जा रहा है। जिससे घरों में दरारें आ गए हैं। ठेकेदार की मनमानी को रोकने के लिए पीड़ित अमित कुमार सिंह ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर काम को रोकने का मांग किया है।