संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। उप जिलाधिकारी ओबरा ने अवगत कराया है कि भूमि प्रबन्धन समिति पड़रछ द्वारा नियम-119 के अन्तर्गत 12 सितम्बर 2023 को हुई सार्वजनिक बैठक के उपरान्त आराजी संख्या-4135 मी0/0.1260 हेक्टेयर एवं आराजी संख्या-3367क मी0/0.1260 हेक्टेयर में कुल 9 व्यक्तियों को कृषि भूमि आवंटन का प्रस्ताव किया गया है, उक्त प्रस्तावित कृषि आवंटन पट्टा में यदि किसी को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो उसके सम्बन्ध में साक्ष्य सहित 19 दिसम्बर,2023 तक उप जिलाधिकारी कार्यालय/न्यायालय ओबरा में लिखित रूप से जमा कर सकता है, नियत तिथि के उपरान्त प्राप्त किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।