संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग,उ0प्र0 (डाॅ0 दयाशंकर मिश्र दयालु जी का 16 दिसम्बर,2023 को जनपद सोनभद्र में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है, मंत्री जी 16 दिसम्बर, 2023 को पूर्वान्ह 10.00 बजे तहसील राबर्ट्सगंज के हिन्दुवारी के पास ग्राम- गेंगुआर गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें, पूर्वान्ह 11.45 बजे राबर्ट्सगंज क्षेत्र के मऊकला ग्राम में पर्यटन विभाग की भूमि पर प्रस्तावित टेंट सिटी का मंत्री जी अवलोकन/निरीक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें,अपरान्ह 12.20 बजे धंधरौल डैम को पर्यटन के उद्देश्य से विकसित किये जाने के लिए मंत्री जी के साथ रहेंगें, अपरान्ह 13.30 बजे सलखन फासिल्स पार्क का निरीक्षण करंेगें, अपरान्ह 15.00 बजे ओबरा तहसील के अबारी पिकनिक स्पाॅट का मंत्री जी निरीक्षण करेंगें, अपरान्ह 16.00 बजे दुद्धी तहसील के ग्राम पंचायत साउडीह हाथीनाला बायोडावर्सिटी हाॅट स्पाॅट का निरीक्षण करेंगें तथा अपरान्ह 16.45 बजे दुद्धी तहसील के पिपरी ग्राम के डोंगिया पिकनिक स्पाॅट पर बोटिंग का निरीक्षण करेंगें, इसके बाद मंत्री जी अपनी सुविधानुसार स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगें, इसके बाद जनपद सोनभद्र से अपने गन्तव्य के लिए रवाना होंगें।