संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के आवाहन पर आज दिनांक 11 दिसंबर 20 23 को इस क्षेत्र के आदिवासियों की रेल संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के सह संयोजक राजाराम भारती एवं अकमानी देवी के नेतृत्व में खुलदिल रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर आशीष कुमार को ज्ञापन दिया। राजाराम भारती ने कहा कि इस आदिवासी क्षेत्र की गरीब जनता के लिए आवागमन का कोई साधन नहीं है जो साधन यहां की जनता के लिए विगत 50 वर्ष से चोपन कटनी पैसेंजर चलती थी उसे भी सरकार ने बंद कर दिया । खुलदिल रेलवे स्टेशन पर सिर्फ रेलगाड़ियां यहां की जनता देखती है लेकिन वाराणसी शक्ति नगर एक्सप्रेस तथा त्रिवेणी एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं दिया गया है इस आदिवासी क्षेत्र की गरीब जनता को अगर अपने जिला मुख्यालय, सोनभद्र, जिला अस्पताल, कोर्ट कचहरी , बाजार करने के लिए जाना हो तो कोई साधन नहीं है। वाराणसी जाने के लिए एवं लखनऊ जाने के लिए यहां के गरीब मजदूरों काम करने के लिए कहीं भी बाहर जाने के लिए कोई साधन नहीं है इसलिए यहां की जनता की मांग है की खुलदिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा त्रिवेणी एक्सप्रेस का हर हालत में ठहराव किया जाय तथा चोपन कटनी पैसेंजर को तत्काल चालू किया जाए। ग्राम पंचायत बैरपुर के प्रधान प्रतिनिधि सुनील भारती पूर्व प्रधान प्रहलाद ग्राम पंचायत सदस्य रामसागर, सत्येंद्र भारती ने कहा कि हमारे आदिवासी क्षेत्र के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है हमारे आदिवासी क्षेत्र के लोग कड़िया से रेलवे लाइन क्रॉस करके सैकड़ो लोग प्रतिदिन आते जाते हैं लेकिन वहां रेलवे क्रॉसिंग की व्यवस्था नहीं की गई है हम सभी लोगों की मांग है कि कड़िया रेलवे क्रॉसिंग दिया जाए तथा हम सभी आदिवासी क्षेत्र के निवासी जोगीडीह रेलवे स्टेशन की लाइन क्रॉस करके सैकड़ो बच्चे विद्यालय पढ़ने के लिए एवं अन्य स्थानों पर जाने के लिए आते जाते हैं लेकिन वहां पर रेलवे क्रॉसिंग नहीं दिया गया है खतरा की स्थिति प्रतिदिन बनी रहती है जो आदिवासी भाई रेलवे स्टेशन के पश्चिम क्षेत्र में निवास करते हैं आज भी विकास से कोसों दूर है ना तो उनके यहां आज तक एंबुलेंस सेवा पहुंच पाई न हीं कोई पुलिस प्रशासन का आपातकालीन स्थिति में गाड़ी पहुंच पाना मुश्किल है हम लोगों की मांग है की जोगीडीह रेलवे स्टेशन पर रेलवे ब्रिज हर हालत में बनाया जाए। वक्ताओं ने कहा की रेलवे प्रशासन यदि समस्या का समाधान नहीं किया तो आदिवासी विकास मंच 26 दिसंबर से चरणबद्ध आंदोलन सत्याग्रह करने जा रहा है 2 जनवरी 2024 को खुल दिल रेलवे स्टेशन पर विशाल प्रदर्शन कर महाप्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे को सत्याग्रह कर ज्ञापन दिया जाएगा अगर हम लोगों की बातें नहीं सुनी गई तो 11 जनवरी 2024 से आंदोलन का रुख तेज कर दिया कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन एवं प्रधानमंत्री रेल मंत्री भारत सरकार तथा जिला प्रशासन को देकर अनुरोध किया है की इन समस्याओं का समाधान करें अन्यथा आदिवासी लोग तेज आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन एवं रेल मंत्रालय की होगी । ज्ञापन देने वालों में सुकुमारी देवी ,शीतला प्रसाद, सीताराम,रामविलास,गुलाब, जगपतिया देवी, रामसागर, परमेश्वर खरवार आदि रहे।