संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़,मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के मीरजापुर सोनभद्र मार्ग पर स्थित किसान इंटर कॉलेज के समीप सोमवार दोपहर अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार चुनार कोतवाली क्षेत्र के मवैयां गांव निवासी मुकेश कुमार 30 व धर्मेंद्र कुमार 32 एक ही बाइक पर सवार होकर सोनभद्र से मीरजापुर की तरफ जा रहे थे। अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवारों को धक्का मार दिया, जिसमें दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर लहूलूहान हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बाइक सवारों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।