संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने अवगत कराया है कि राजकीय पौधशाला, लोढ़ी रावर्टसगंज में जिला खनिज निधि से निर्मित मशरूम प्रशिक्षण एंव उत्पादन केन्द्र पर द्वितीय बैंच के रूप में दिनांक 16 दिसम्बर, 2023 से 10 लोगों के एक बैंच का एक सप्ताह का प्रशिक्षण कराया जाना है जो पूर्णतः निःशुल्क होगा, कृषक को आने जाने एवं खाने आदि की व्यवस्था स्वंय करनी होगी, लाभार्थियों का चयन प्रथम पावक के आधार पर की जायेगी। अधिक जानकारी एवं आवेदन देने हेतु कार्यालय जिला उद्यान कार्यालय लोढ़ी रावर्टसगंज पर सम्पर्क करें।