संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत करहीया में शुक्रवार को सामाजिक संस्थान द हंस फाउंडेशन म्योरपुर की टीम ने विश्व विकलांग दिवस मनाया और आए हुए दिव्यांगो को पुरुस्कृत किया साथ ही विद्यालय के बच्चो को भी पुरुष्कार देते हुए उनके साथ मिलकर रैली निकाली और उनकी मंगल भविष्य की कामना की,कार्यक्रम में मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर रितेश प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सरफुद्दीन ने कहा कि दिव्यांग जनों को पूरा सम्मान और उनकी प्रतिभा निखारने का काम संस्था द्वारा किया जा रहा है। ये भी समाज के अभिन्न अंग है उनकी सामाजिक उपेक्षा नहीं होनी चाहिए मौके पर एएनएम आशा प्रजापति, फार्मासिस्ट संजीव कुमार,एलटी विनय और हंस सखी रेखा अंजू और आरती समेत दर्जनों लोग उपस्थित रही।