निश्चित तौर पर हम आप सभी ग्रामीणों के साथ है- ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोंड़
संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के बबनडीहा व नवाटोला ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में बताया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख श्री मानसिंह गोंड़ ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में बहुत लाभकारी योजनाओं को चलाया गया है, जो आदिवासी गरीबों के हित में है। ऐसे में इन योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष रूप से लाभार्थी को मिल रहा है।
श्रीसिंह ने कहा कि वनाधिकार के तहत हजारों आदिवासी वनवासियों को जमीनों पर पट्टा मिला। भौमिक अधिकार से वंचित लोग तमाम तरह की समस्याओं से जूझ रहे थे। ऐसे में सरकार ने आदिवासियों के हित के लिए काम किया है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रमाशंकर यादव समाज कल्याण अधिकारी ने सरकार के समस्त कल्याणकारी योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया। इसके अलावा संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनका समाधान भी किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मानसिंह, ग्राम प्रधान संत कुमार गुप्ता, ग्रामप्रधान दशमतिया देवी संकल्प यात्रा नोडल अधिकारी रमाशंकर यादव, एडीओ आई एसबी श्रीश त्रिपाठी, सचिव अखिलेश दूबे, भाजपा कार्यकर्ता दीपक अग्रहरी, अमरकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष मोहर लाल खरवार, होरीलाल पासवान, उमाशंकर मरकाम, आशीष अग्रहरी व शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास विभाग सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।