संवाददाता- प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।
म्योरपुर ब्लॉक के मधुबन ग्रामसभा के करचाटोला में मंगरहर नदी पर म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ ने नारियल फोड़ चैकडैम निर्माण कार्य का उदघाटन किया,संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि इस जगह चैकडेम का निर्माण होने से आस पास के सभी किसानों के खेतों की सिचाई ठीक प्रकार से होगी,
किसान अनाज की बिक्री करके अपने व अपने बच्चों का पालन-पोषण आदि कार्य कर पायेंगे, तथा यह कार्य किसानों की हित में है।मौके पर ग्रामप्रधान बर्फिलाल,रामनारायण प्रधान नौडीहा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप कुमार,राजकुमार सदस्य, अवधबिहारी यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।