संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
छात्राओं को किया गया जागरूक।
सोनभद्र। महिला कल्याण विभाग द्वारा आगामी 15 दिसम्बर तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद सोनभद्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े का शुभारंभ जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा किया गया , जहां महिला कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र की छात्राओं प्रधानाचार्य एवं अध्यापिकाओं को एक दिवसीय एक्सकर्जन/एक्सपोजर विजिट कराया गया, जिसमें महिला थाना एवं वन स्टाप सेंटर का भ्रमण कराया व उनके कार्य प्रणाली एवं उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई की एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान करना। पीड़ित महिला एवं बालिका को तत्काल आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सुविधायें उपलब्ध करना, जैसे-चिकित्सा, विधिक, मनौवैज्ञानिक परामर्श आदि। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह, प्रधानाचार्या रंजना शुक्ला, वन स्टाफ सेंटर की केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह मिशन कोऑर्डिनेटर नीतू यति सिंह , जेंडर स्पेस्लिस्ट साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी , पैरामेडिकल नर्स प्रियंका, अर्चना, पूजा आदि लोग उपस्थित रहे।