संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
पिपरी/सोनभद्र। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द को पत्र लिखकर माध्यमिक शिक्षकों व कर्मचारियों को अन्तिम संस्कार के लिए अवकाश स्वीकृत करने की मांग की है। प्रान्तीय महामन्त्री का कहना है कि सनातन धर्म की सदियों से संचालित परम्परा के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को अपने माता-पिता के देहावसान पर लगभग दो सप्ताह तक शास्त्रोक्त संस्कारों का निर्वहन करना पड़ता है। इतने अधिक दिनों तक का कोई और अवकाश उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में सामान्यतः शिक्षक और कर्मचारीगण चिकित्सा – अवकाश लेकर इन संस्कारों को पूर्ण करते हैं, जो कि मिथ्या सूचना होती है। वर्तमान में सनातन धर्म को संरक्षण देने वाली लोकप्रिय सरकार के शासन में होने के कारण सभी शिक्षकों और कर्मचारियों में इस सम्बन्ध में समुचित सकारात्मक कदम उठाए जाने हेतु आशा की किरण जगी है। विगत 70 वर्षों से इस महत्वपूर्ण किन्तु अपेक्षित पहलू पर उन्होंने महानिदेशक विजय किरण आनन्द का ध्यान आकर्षित कर इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए हिन्दू धर्म के अनुगामी पुरुष शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके माता-पिता के देहावसान पर पूरी सेवा में दो बार 15-15 दिवस का अन्तिम संस्कार अवकाश, ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर, स्वीकृत करने का अनुरोध किया है; जिससे कि शिक्षक एवं कर्मचारीगण इन शास्त्रोक्त संस्कारों को बिना किसी अवरोध के विधि- विधान पूर्वक पूर्ण कर सकें ।