संवाददाता – विशाल गुप्ता।
बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी राख बंधे से ओवरलोड़ राख लेकर आ रही एक हाइवा पुनर्वास बस्ती में शुक्रवार दोपहर पलट गयी जिसके कारण उक्त मार्ग पर सैकड़ों डंफरो व ट्रकों की लंबी कतार लग गयी। हाइवा पलटने के कारण लगे जाम में सवारी गाड़ियों सहित रहवासियों का आवागमन बाधित रहा । सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल से घर लौट रहे भूखे प्यासे नौनिहालों को हुई । गौरतलब हो कि जब तक ओवरलोड़ राख परिवहन बन्द नही होगा तब तक बैढन बीजपुर और बीजपुर रेनुकूट सम्पर्क मार्ग पर पर्यावरण प्रदूषण सहित जाम की समस्या से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। बताते चले कि राखी बंधे से बैढन मोड़ तक सिंगल लेन की सड़क बनाई गई है अगर एक भी बड़ी गाड़िया खराब होती हैं तो दोनों तरफ से आवागमन प्रभावित हो जाता है।सिंगल सड़क में ओवरलोड़ परिहवन आम जनजीवन के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है कहीं वायु प्रदूषण तो कहीं जाम की समस्या से लोगबाग जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबन्धन और जिला प्रशासन से माँग किया है कि तत्काल प्रभाव से ओवरलोड़ राख परिवहन पर अंकुश लगाया जाए और आबाद बस्ती के बीच से गुजर रही गाड़ियों पर रोक लगाया जाए ।।