संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह द्वारा डायट सोनभद्र में आयोजित सेमिनार में वार्ता कर साइबर सुरक्षा के सम्बंध में जागरुक किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया गया तथा उन्हें मोबाइल, लैपटॉप/कम्प्यूटर, फेसबुक, वाट्सएप इत्यादि के माध्यम से होने वाले अपराधों एवं फ्रॉड, बैंक के अकाउंट से पैसे उड़ाने, अश्लील संदेश भेजने, सोशल अकाउंट हैक करने जैसे गम्भीर साइबर अपराधों पर प्रकाश डालते हुए उनसे बचने के तरीकों पर चर्चा की गयी । इस दौरान साइबर अपराधों पर विस्तार से चर्चा करते हुए साइबर अपराधों से बचने के उपायों व साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 के सम्बंध में भी जानकारी देते हुए साइबर अपराध से बचाव के उपायों से सम्बंधित पंपलेट भी वितरित किया गया ।