संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन। रेल कर्मचारी इण्टर कालेज चोपन में चोपन रेलवे के उच्च अधिकारी मंडल यातायात प्रबन्धक ने विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावकों और प्रधानाचार्य को लिखीत सूचना देकर किया अवगत विद्यालय रेल विभाग के कर्मचारीयों द्वारा 1965-66 में सोसायटी बना कर रेल की भूमि पर विद्यालय बना कर संचालित किया गया इस सोसायटी के बाइलाज में स्पष्ट लिखा है कि चोपन रेलवे स्टेशन पर कार्य रत रेल के कर्मचारी ही प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी और सदस्य होगे तथा प्रबन्धन के जिम्मेदार होगे।
लेकिन वर्तमान में इस विद्यालय के प्रबन्धन का कार्य गैर रेल कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है जो कि गलत है इस पर कार्रवाई की प्रक्रिया चालू कर दी गई है दोषी व्यक्तियों के खिलाफ निति अथवा कानून संगत कार्रवाई की जाये गी प्रधानाचार्य ने बताया प्रबन्ध समिति से सम्बन्धित कागजात, वाइलाज आदि प्रबन्धक अपने घर पर रखते हैं विद्यालय में प्रबन्ध समिति से सम्बन्धित कोई कागजात उपलब्ध नहीं है अभिभावकों को इस की जानकारी मिलने पर आश्चर्य हुआ गैर कानूनी ढंग से विद्यालय चलाने वाले के साथ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने मांग की कि विद्यालय का संचालन वाइलाज के अनुसार किया जाय जिससे इस पूराने विद्यालय का जीर्णोद्धार हो सके इस प्रबन्ध समिति पर सभी अभिभावकों ने नाराजगी व्यक्त की