संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। यातायात माह नवम्बर 2023 के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाये जा रहे यातायात जागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 23/11/2023 को चुर्क मोड़ पर वाहन चालकों के निःशुल्क स्वास्थ्य/नेत्र/बल्ड प्रेशर जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात श्री विनोद कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात अमित सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें । निःशुल्क स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण शिविर में डॉक्टरो द्वारा वाहन चालको के स्वास्थ्य, नेत्र, बल्ड प्रेशर, व शूगर का परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।