संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा दिनांक 26.10.2023 को मु0अ0सं0-616/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम,1986 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त घटना मे वांछित अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.11.2023 समय 07.05 बजे चण्डी तिराहा, ईदगाह के पास से उपरोक्त घटना में वांछित/फरार चल रहे 02 वांछित अभियुक्त 1. अंकित मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा, निवासी सेमरी मिश्र पो0 मोकरसिम, थाना करमा, जनपद सोनभद्र 2. आशीष कुमार चौहान पुत्र स्व0 देवनाथ चौहान, निवासी गोईठहरी, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.अंकित मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा निवासी सेमरी मिश्र पो0 मोकरसिम थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष
2.आशीष कुमार चौहान पुत्र स्व0 देवनाथ चौहान निवासी गोईठहरी थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष
*अभियुत्त अंकित मिश्रा आपराधिक इतिहास –*
1.मु0अ0सं0 53/23 धारा 379,411,353,120बी भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उपखनिज (परिहार) नियमावली-2021 व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम-1984 थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र ।
2.मु0अ0सं0-48/2020 धारा 147,323,504,506,452 भा0द0वि0 थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3.मु0अ0सं0-616/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र ।
*अभियुक्त आशीष चौहान आपराधिक इतिहास –*
1.मु0अ0सं0 53/23 धारा 379,411,353,120बी भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उपखनिज (परिहार) नियमावली-2021 व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम-1984
2.मु0अ0सं0-126/23 धारा 353,332,147,504,419,420,120बी भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उपखनिज (परिहार) नियमावली-2021 व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम-1984
3.मु0अ0सं0-616/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का अजय कुमार मौर्या, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3.का0 रमेश गौंड़, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।