संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। ग्राम लसड़ा हरिजन बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र पर वाद विवाद की सूचना पर पीआरवी 4229 में नियुक्त आरक्षी लालजी पटेल व हो0गा0 राधाकृष्ण गुप्ता दिनांक 13.11.2023 को समय 00.40 बजे ग्राम लसड़ा हरिजन बस्ती पहुंचे थे वहां पर नशे की हालत में दो पक्ष आपस मे वाद विवाद कर रहे थे मौके पर पीआरवी कर्मचारियो द्वारा बीच बचाव किया गया तो पीआरवी में नियुक्त आरक्षी लालजी पटेल से विपक्षीगण दिनेश राम, महेश राम पुत्रगण राजेश राम एवं शिवकुमार पुत्र स्व0 पुनवासी , विजय कुमार पुत्र शिवकुमार आदि धक्का मुक्की करने लगे तथा आरोपी शिवकुमार उपरोक्त द्वारा पीआरवी आरक्षी लालजी पटेल के दाहिने कंधे पर दांत से काट दिया । जिसकी सूचना पीआरवी आरक्षी द्वारा दिनांक 13.11. 2023 को सुबह में मुझ प्रभारी निरीक्षक को दिया । सूचना प्राप्त होने पर उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी नई बाजर मय हमराह को मौके पर भेजा गया तो आरोपीगण दिनेश राम, महेश राम पुत्र गण राजेश राम उपरोक्त को पकड़ कर धारा 151/107/116 सीआरपीसी में तत्काल चालान किया गया । तत्पश्चात पीआरवी के आरक्षी लालजी पटेल द्वारा दिनांक 14.11.2023 को प्रेषित प्रा0पत्र के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 663/2023 धारा 186,332, 353,394,324,506 भादवि व 67 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत हुआ । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह जनपद सोनभद्र के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुए नामित 02 अभियुक्तगण शिवकुमार तथा विडियो वायरल करने वाले अभियुक्त विजय कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*
1.शिवकुमार पुत्र स्व0 पुर्णवासी नि0 लसड़ा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष
2.विजय कुमार पुत्र शिवकुमार नि0 लसड़ा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 18 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 ओमप्रकाश यादव चौकी नईबाजर, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4.हे0का0 अजय मौर्या, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
5.आरक्षी रमेश गौड़, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।