संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। भाई बहन के अटूट स्नेह का पर्व भाई दूज बुधवार को पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों से भाइयों को तिलक कर उनकी दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों का उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन लिया। बहन-भाइयों ने एक दूसरे के यहां जाकर पर्व मनाया. बहनों ने भाइयों को मंगल तिलक कर उनकी खुशहाली व दीर्घायु की कामना की. भाइयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया व गिफ्ट्स, रुपये, कपड़े आदि सामान दिया. बहनों ने सुंदर पकवान व व्यंजन बनाकर अपने भाई को भोजन कराया। भाई दूज पर्व भारत में सर्वत्र भाई-बहन के त्योहार के रूप में प्रतिष्ठित हैं और इससे जुड़ी विभिन्न मान्यताएं परिवेश के अनुसार भिन्न-भिन्न रीति-रिवाज भी हैं। ऐसा माना जाता है कि इस पर्व का प्रारंभ भगवान सूर्य के पुत्र-पुत्री यम- यमुना (भाई-बहन) के प्रेम से हुआ है। हमारे देश में मनाये जाने वाले प्रत्येक पर्वो की तरह भाई दूज की भी अपनी पौराणिक मान्यता है। यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है। इसे यम द्वितीया भी कहते हैं। पूरे सोनभद्र जनपद में भाई दूज का पर्व के दिन लोगों में उत्साह दिखा। बाजारों में भी खासी चहल-पहल रही। मिठाइयों की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। साथ ही रोडो पर भी जगह जगह जाम की स्थित बनी रही रोडवेज व प्राइवेट बसों के लिए लोगों की लंबी लाइन देखी गयी। वहीं जिला कारागार में सुबह से ही जेल में बंद कैदियों की बहने भी भाई दूज के दिन अपने भाइयों से मिलकर उनके रूचना करने को बेताब दिखीं सुबह से ही जेल में भी महिलाओं की लंबी लाइन देखी गयी।