संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के अम्मा टोला में मंगलवार को घटित घटना में तीन लोग सोन नदी में नहाने के दौरान डूब गए थे जो देर रात बहुत खोज बिन करने के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका। जहां बुधवार को घटना स्थल पर एमडीआरएफ की टीम द्वारा पहुंचकर सोन नदी में डूबे हुए लोगों की तलाश की जा रही थी उसी दौरान ग्राम पंचायत पडरछ कोबिंदी खाड़ी पिपरहवा सोन नदी के दोनों छोर पर स्थानीय लोगों ने छः वर्षीय शिवानी, आशीष कुमार को देखा गया जिसको बाहर निकाला गया पुलिस व परिजनों को स्थानीय लोगों ने सूचना दी जिसके उपरांत सूचना पाकर परिजन समेत चोपन थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रीम कार्यवाही करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु पुलिस के द्वारा भेजवाया गया। इस संबंध में हल्का इंचार्ज त्रिभुवन राय ने बताया कि मंगलवार को डुबें तीन लोगों में शिवानी, आशीष की तलाश कर ली गई है और दीपक की तलाश जारी है जहां देर शाम होने के कारण एमडीआरएफ की टीम को वहीं रोक दिया गया है जो सुबह फिर से तलाश की जायेगी।