संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
पिपरी /सोनभद्र। स्थानीय नगर पंचायत के रामलीला मैदान में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के रुप में पंजीकृत भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। श्रुति मिश्रा ने सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति कर श्रोताओं का मन मोह लिया ।अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र प्रदान करके किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे निर्भय ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों, दलित ,आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए 30 अक्टूबर 2014 को स्थापित की गई थी हमारा लक्ष्य समाज में समानता लाने का है जो कि तभी सम्भव हैं जब उसके लिये हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाए जिसके लिए हम और हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं । राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ती से आवाहन किया कि हम शपथ ले कि भारत को पंथनिरपेक्ष राष्ट्र बनायेगें ।प्रदेश अध्यक्ष इंदर कुमार सिंह ने लोगों से जाति पाति छोड़कर राष्ट्र को आगे बढ़ाने की अपील की ।इस अवसर पर अजीत प्रताप श्रीवास्तव,सुरेश चन्द्र श्रीवास आदि लोग मौजूद रहे।