संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़/मीरजापुर। राजगढ़ क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। रन फॉर यूनिटी के तहत हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों द्वारा दूर की प्रतियोगिता कराई गई और बच्चों को सम्मानित भी किया गया। खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमाकांत ने ब्लॉक परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और कहा कि उनके आदर्शों पर सभी को चलना चाहिए। धनसीरिया में भी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर किया ।इसके बाद रन फॉर यूनिटी की तहत दौड़ लगाया गया और परिसर की साफ सफाई भी की गई। किसान कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष देवशरण सिंह और डॉक्टर अरविंद सिंह पटेल ने पटेल नगर की त्रिमुहानी पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और रन फॉर यूनिटी के तहत स्कूली बच्चों के साथ सभी ने दौड़ लगाया । साथ हीस्कूली बच्चों को समिति के सदस्यों ने सम्मानित भी किया।