संवाददाता – रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। ज्ञात हो कि महिला एवं बाल विकास परियोजना (ICDS) के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि पिरामल फाउंडेशन के साथ मिलकर पोषण कार्यों के बेहतर बनाने हेतु प्रयाश किया जा रहा है उसी क्रम में जनपद के चार ब्लॉक रॉबर्ट्सगंज,घोरावल, नगवा समेत आकांक्षी ब्लॉक चतरा के 25-25 कुल 100 आंगनबाड़ी केंद्रों पे आंगनबाड़ी के कुल 6 कार्यो अनुपूरक पोषाहार वितरण, टीकाकरण, स्वास्थ जांच, स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श , सन्दर्भन समेत स्कूल पूर्व शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु खुशहाल बचपन अभियान चलाया जा रहा है कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन के जनपद प्रतिनिधि वीरेंद्र पाण्डेय एवम अनुप्रिया सिंह के द्वारा सभी आंगनबाड़ी को शाला पूर्व शिक्षा के अंतर्गत 3 से 6 बर्ष के बच्चों का अनेक गतिविधियों के माध्यम से खेल खेल में मानसिक , शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भावनात्मक एवम रचनात्मक विकाश उम्र के अनुसार हो सके इसपर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया साथ ही बताया गया कि खुशहाल बचपन अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पे सभी का सहयोग आवश्यक है कार्यशाला में उपरोक्त ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी, चयनित 100 आंगनवाड़ी सभी मुख्य सेविका समेत पिरामल फाउंडेशन से जनपद प्रतिनिधि सायनी बोस ब्लॉक प्रतिनिधि शमीम,सृष्टि, प्रिया समेत सुभम उपस्थित रहे ।