संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा/सोनभद्र। के ओबरा थाना क्षेत्र से है जहाँ चोरी की घटना से एक बार फिर लोगों की रात की नींद उड़ने वाली है। जी हां आपने सही सुना त्यौहार के समय और ठंड की वजह से चोरों को चोरी करने का सुनहरा मौका जो हाथ लग जाता है। ठंड की वजह से लोग अपने घरों में जल्दी दुबक जाते है और धुंध होने की वजह से दूर तक दिखाई नहीं देता जिस वजह से चोर चोरी करके आसानी से निकल जाते है। स्थानीय लोगों के अनुसार चोरी की घटना में पुलिस प्रशासन की भी कमी देखने को मिली है। रात्रि के समय पूरे ओबरा में पेट्रोलिंग न के बराबर देखी जाती है खासतौर से बोर्ड आवास के पास तो प्रशासन जल्दी चक्रमण नहीं करती। दीपावली पर्व की सफाई से पहले ही चोरों ने हाथ की सफाई करना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ओबरा थानाक्षेत्र के सेक्टर 3 में ओबरा परियोजना अस्पताल के बगल में स्थित सत्या मेडिकल की छत की सीट तोड़कर चोर ने दुकान के गल्ले समेत अन्य सामान पर सफाई कर डाली। अनुसार मेडिकल संचालक ने यह जानकारी दी कि पूर्व में भी चोरी हो चुकी है मगर ओबरा प्रशासन द्वारा ऐसी कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गयी जिससे राहत मिल सके। बार-बार चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोर दुकान की सीट तोड़ देते है जिससे चोरी की क्षति के साथ साथ सीट की भी क्षति उठाने से आर्थिक बोझ ज्यादा बढ़ जाता है। प्रार्थी अतुल कुमार सिंह ने ओबरा थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर चोरी की घटना से अवगत करा दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस बढ़ते चोरी की घटना पर अंकुश लगा पाती है या नहीं। नगर वासियों को रात की नींद चैन व सुकून से ठंड में मिल पाती है या फिर रजाई में से निकलकर बार बार घर की निगरानी करके आधे नींद सोना होगा।