संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
दुद्धी /सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 5 वर्षीय अबोध बालक जो अपने घर से कुछ दूर लगे हैंडपंप पर स्कूल से आने के बाद स्नान करने गया था कि बगल गांव के ही 24 वर्षीय बृजेश कुमार गोड पुत्र महेंद्र सिंह गौड़ निवासी ग्राम मझौली थाना दुद्धी बालक को बहला फुसला कर अपने साथ पाही पर ले गया और घटना को अंजाम दिया , जिससे बालक का काफी खून बहने लगा बालक ने घर पर आकर अपने साथ हुए घटना को परिजनों बताया ,जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दी, सूचना पर तुरंत पहुंचे कोतवाली प्रभारी नागेश सिंह अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ और बालक को तुरंत अपने वाहन से इलाज हेतु सीएचसी दुद्धी भेजवाया एवं आरोपी की तलाश में जुट गये ,मुखबिर से सूचना मिली कि कादल गांव में किसी वाहन से भागने के फिराक में जुटा हुआ है। जिससे पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को रजखड़ तिराहे पास से रात्रि में लगभग 10:15 बजे गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित बालक के मां की तहरीर पर धारा 377 भादवि, 3(2)4 पास्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को न्यायालय भेज दिया।