संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा। दिनांक-21.10.2023 की रात्रि को समय लगभग 01 बजे थाना ओबरा निवासी छोटेलाल पुत्र दुखरन ने पुरानी रंजिश को लेकर अपने बड़े भाई अर्जुन गौड की सोते समय बाकी (बलुवा) से मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया जिससे उपचार के दौरान अर्जुन गौड पुत्र स्व0 दुखरन निवासी ग्राम फफराकुण्ड, थाना ओबरा उम्र लगभग 53 वर्ष की मृत्यु हो गयी । उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ओबरा पर मु0अ0सं0-232/ 2023 धारा 304 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में टीम गठित कर विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक-22.10.2023 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा अथक लगन व प्रयासों से धरातलीय साक्ष्यों के आधार पर घटना में नामजद आरोपी छोटेलाल गौड पुत्र स्व0 दुखरन निवासी फफराकुण्ड, पनारी, थाना ओबरा सोनभद्र उम्र 35 वर्ष को प्रातः 06.30 बजे ग्राम फफराकुण्ड रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल बाकी (बलुवा) को बरामद किया गया । ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. छोटेलाल गौड पुत्र स्व0 दुखरन निवासी फफराकुण्ड, पनारी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र उम्र 35 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 कुँवर सिंह, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 हेमन्त बारी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
4. का0 राजेश कुमार, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
5. का0 मनीष राय, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।