विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में करहिया गांव में मां कामाख्या धाम में श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए नवरात्र के पहले दिन से ही मां कामाख्या के मंदिर पर दर्शन पूजन इत्यादि करते हैं गाजीपुर जिले के करहिया गांव, गहमर के पास स्थित कामाख्या धाम प्रतिदिन लोग दर्शन करने के लिए पहुंच जाते हैं। वह भक्तों की हर कामनाओं को मनोकामनाएं की पूर्ण करती है ।यही कामनाओं के साथ सभी लोग अपने-अपने श्रद्धा के साथ हर साल नवरात्र प्रतिदिन जाकर अपने मनोकामना पूर्ण होने पर नारियल चुन्नी इत्यादि हवन पूजन पाठ करते हैं और नए लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए मां का दर्शन करने जाते हैं नवरात्र में सबसे ज्यादा अधिक लोगों दर्शन करने के लिए पहुंचते हैंशारदीय नवरात्र को लेकर पूर्वांचल के प्रसिद्ध मां कामाख्या धाम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी उमड़ी। श्रद्धालुओं के द्वारा श्रृंगार आरती के दौरान से ही दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हो गया।मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी ने बताया कि यूपी बिहार सहित अन्य लोग अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं इस नवरात्रि अनेक जगह-जगह पर जैसे मां दुर्गा जी, मन्दिर में जाकर श्रद्धालु जाकर पूजा पाठ करते हुए दूर्गा सप्दशदी का पाठ मन्दिर में जाकर करते हैं। सैदपुर तहसील के देवकली ब्लाक में चकेरी धाम में गंगा जी में स्नान कर के मंदिर मां दुर्गा जी , चकेरी मां की स्थापित है वहां पहुंचकर श्रद्धालु माता रानी की पूजा पाठ करते हुए सभी लोग अपनी-अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने हेतु मन्नत पूरी माता करती है इस कारण अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। चकेरी धाम के बालकदास बाबा यहां आने वाले भक्तों प्रसाद को लेकर माता रानी को चढ़ा कर पुनः वापस भक्तों को दिया जाता है। यहां नवरात्र में अखण्ड ज्योति जलती रहती है।