संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
कार्यक्रम का संचालन सचिव मधुलिका राय ने किया।
उद्घाटन सीजीएम राधे मोहन आभा मोहन, योगेश गुप्ता जीएम , नीलिमा गुप्ता , सुनीता अग्रवाल और अरुणा सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया।
ओबरा / सोनभद्र । वनीता महिला मंडल ओबरा द्वारा डांडिया रास का आयोजन अधिकारी ऑफिसर क्लब में किया गया| जिसका उद्घाटन सीजीएम राधे मोहन, आभा मोहन, योगेश गुप्ता जीएम, नीलिमा गुप्ता, सुनीता अग्रवाल और अरुणा सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम में सदस्यो ने एक से बढ़कर एक ग्रुप डांडिया डांस प्रस्तुत किया। बच्चों ने भी मनमोहक ग्रुप डांस प्रस्तुत करके दर्शकों को मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में पति पत्नियों ने युगल ग्रुप डांस प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन मधुलिका राय सचिव, रेणु पांडेय उपसचिव, मनीषा द्विवेदी मांडवी, मीनाक्षी, रूपम,आशा जायसवाल ने किया |