संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन अनिल कुमार ने शनिवार को परसरामपुर के ग्राम बसेवाराय में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक भवन, छात्र-छात्रा हास्टल, बुक स्टोर रूम, लाइब्रेरी, मेस, मल्टीपरपज हाल,कम्प्यूटर रूम एवं शौचालय आदि को देखा। वही गर्ल हास्टल में जाकर छात्राओं से मिले और उनसे जानकारियां लेते हुए छात्र एव छात्राओं में टॉफीयां भी बाटा गया। निरीक्षण में श्री कुमार ने मेस में खाना भी खाए और भवन को देखकर काफी तारीफ किया। श्री कुमार ने विद्यालय के अध्यापकों से मिलकर कहाकि आपसभी लोग छात्र-छात्राओं के साथ शालीनतापूर्वक पठन पाठन करते हुए विद्यालय का सहयोग करें इस विद्यालय को चलाना हैं। मौके पर सचिव, श्रम एवं सेवायोजन अनिल कुमार , माला श्रीवास्तव खनन विभाग, सीडीओ सोनभद्र, एडीएम सोनभद्र, वी.के.मण्डल (प्रधानाचार्य), जाकिर हुसैन ,साहब सिंह एवं विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिका के साथ विद्यालय के सभी स्टाप मौजूद रहे।