संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। मराठा छत्रप शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित जाणता राजा महानाट्य के आगामी 21 से 26 नवंबर तक काशी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के लिए मुर्द्धवा स्थित सत्संग भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक व अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक शांतनु महाराज द्वारा भारत माता और शिवाजी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अपने संबोधन में आरएसएस के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक ने कहा कि इस नाटक के माध्यम से शिवाजी के जन्म से लेकर उनके छत्रपति बनने तक की गौरव गाथा को दर्शाया गया है, छत्रपति शिवाजी के जीवन के माध्यम से भारतीय संस्कृति, संस्कार, सद चरित्र को समाज तक पहुंचाने का प्रयास हो रहा है, उन्होंने कहा कि इस नाटक में देश के उन्नयन के प्रति शिवाजी की भक्ति व समर्पण के भाव को दर्शाया गया है। छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा देश भक्ति और बलिदान के इतिहास को दिखाता है इसमें दिखाया गया है कि युद्ध नीति से लेकर राज्य व्यवस्था के लिए शिवाजी महाराज से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि इस नाटक में 250 से 300 लोगों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से नाटक प्रस्तुत किया जाता है जिसमें ऊंट, घोड़े, हाथी भी रहते हैं। कथावाचक शांतनु महाराज ने बताया कि सेवा भारती द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से होने वाली आय से वाराणसी में अस्पताल का निर्माण किया जाना है उन्होंने नाटक को देखने के लिए अधिक से अधिक लोगों को काशी पहुंचने की अपील की ताकि यह नाटक अपने उद्देश्य में सफल हो सके। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन हम सभी भारतीयों के लिए अनुकरणीय है। इस मौके पर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, चांदप्रकाश जैन, के सी जैन, रमेश मिश्रा, निशा सिंह, पुनीत लाल, योगेश, सोना बच्चा अग्रहरी, मनोज मिश्रा, अतुल पांडेय, राज वर्मा, राम जायसवाल, मनमोहन मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।