गाजीपुर जिले के सेना में भर्ती जवान मनीष पंजाब में तैनाती के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत
विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के सैदपुर थानाक्षेत्र के रफीपुर निवासी सेना के जवान की ड्यूटी पर तैनाती के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को जवान का पार्थिव शरीर गांव में व घर आने के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई। शव का सैनिक सम्मान के साथ भ्रमण कराने के साथ ही अंतिम संस्कार किया गया।
सैनिक परिवार से आने वाले रफीपुर निवासी 40 वर्षीय मनीष यादव के पिता स्व॰ बलराम यादव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य थे। मनीष 2 बड़ी बहनों के इकलौते व लाड़ले भाई थे। चचेरे भाई सत्यपाल व भतीजे प्रशांत की तरह मनीष भी भारतीय सेना में पंजाब में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट में मनीष की मौत हो गयी।पति को पहले ही खो चुकीं मनीष की मां को बेटे की मौत का पता चला तो वह अचेत हो गईं। वहीं मनीष की पत्नी सहित दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मनीष के साथ स्कूल में 2 साल जूनियर रहे हसनपुर डगरा निवासी चंदन जायसवाल ने बताया कि मनीष स्वभाव से बेहद सरल थे। वे हर किसी की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। कहा कि उनके निधन की सूचना मिलते ही हम सब तो स्तब्ध रह गए। हम सब उनसे भले ही उम्र में छोटे थे। लेकिन वह जब भी आते, हम सब से जरूर मिलते। मनीष का पार्थिव शरीर गांव में आते ही पूरा क्षेत्र जब तक सूरज चांद रहेगा, मनीष यादव का नाम रहेगा, भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। युवा बाइकों से तिरंगा लहराते हुए चल रहे थे। जऐहरगंज श्मशान घाट सैदपुर पर सैनिक सम्मान से उन्हें अंतिम विदाई दी गयी। इस दौरान भारी भीड़ जुटी रही।