विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के में गंगा घाटों पर जाकर अपने पितृ को पिंडदान किया ।अस्था के स्वरूप पितृरो को पिंडदान करने आशीर्वाद, प्राप्त किया।गाजीपुर में शनिवार को सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों लोगों ने पितरों का श्राद्ध किया। दो सप्ताह के पितृ पक्ष के अंतिम दिन परिजनों ने अपने पितरों का पिंडदान किया। हाथ जोड़कर पितरों से आशीर्वाद लेते हुए उन्हें विदा किया। इससे सुबह से ही क्षेत्र के सभी गंगा घाटों और घाट के मार्गों पर श्राद्ध करने वालों की भीड़ रही। दोपहर तक दूर दराज के क्षेत्रीय लोग यहां पहुंचते रहे। इस बार 16दिन तक चलने वाले पितृ पक्ष के अंतिम दिन को सर्व पितृ शनिवार को मध्यान्ह समय में गंगा जी के घाट, ददरी घाट, चीतनाथ, कलेक्टर , सैदपुर, चकेरी धाम, रामपुर माझां घाट, चोचकपुर सहित आदि घाट पर लोगों ने अपने पितरों को तर्पण विधि किया गया।